धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की जीवनी हिंदी में Dheerendra Krishna Shastri Biography Hindi me

Image
  Dheerendra Krishna Shastri का नाम  सन 2023 में तब भारत मे और पूरे विश्व मे विख्यात हुआ जब  धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के द्वारा नागपुर में कथावाचन का कार्यक्रम हो रहा था इस दौरान महाराष्ट्र की एक संस्था अंध श्रद्धा उन्मूलन समिति के श्याम मानव उनके द्वारा किये जाने वाले चमत्कारों को अंधविश्वास बताया और उनके कार्यो को समाज मे अंधविश्वास बढ़ाने का आरोप लगाया। लोग धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को बागेश्वर धाम सरकार के नाम से भी संबोधित करते हैं। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की चमत्कारी शक्तियों के कारण लोंगो के बीच ये बात प्रचलित है कि बाबा धीरेंद्र शास्त्री हनुमान जी के अवतार हैं। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बचपन (Childhood of Dhirendra Shastri)  धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जन्म मध्यप्रदेश के जिले छतरपुर के ग्राम गढ़ा में 4 जुलाई 1996 में हिन्दु  सरयूपारीण ब्राम्हण परिवार  में हुआ था , इनका गोत्र गर्ग है और ये सरयूपारीण ब्राम्हण है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पिता का नाम रामकृपाल गर्ग है व माता का नाम सरोज गर्ग है जो एक गृहणी है।धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के एक छोटा भाई भी है व एक छोटी बहन भी है।छोटे भाई का न

समीर मंडल आर्टिस्ट की जीवनी

 समीर मंडल Artist की जीवनी

समीर मंडल आर्टिस्ट की जीवनी


समीर मंडल का जन्म 13 मार्च 1952 को पश्चिम बंगाल के नार्थ परगना में हुआ था यह भारत के सबसे प्रतिभावान और सफल वाटर कलर आर्टिस्ट हैं।

 समीर मंडल का प्रारंभिक जीवन और शिक्षा---

इनका विवाह 1980 में मधुमिता से हुआ था मधुमिता से इनका संपर्क स्कूल शिक्षा के दौरान ही हुआ था , विवाह के बाद ये कपल बंगलुरू में शिफ्ट हो गए , फिर आगे मुंबई में शिफ्ट हो गए, इनके दो बच्चे सोमाक और सुहानी है जो इस समय गोरेगांव और मुम्बई में रहते हैं।

करियर---

 समीर मंडल ने अपना करियर 1980 में प्रारम्भ किया ,1987 में "इलस्ट्रेटेड वीकली ऑफ इंडिया" पत्रिका के लिए कार्टून बनाये।

चार दशक में उन्होंने भारत और विदेशों में अपनी प्रदर्शनियां दिखाई ।

    आर पी जी इंटरप्राइसेस के माध्यम से ललित कला एकाडमी  के नेशनल आर्ट गैलरी में  अपनी पेंटिंग्स "फ्रीडम एक्सप्रेसन" (Freedom Expession)और "ट्रिब्यूट टू मदर टेरेसा " (Tribute to Mother Terasa)को लगवाया।

 सेलिब्रेशन 97 (Celebration-97)  नेपानगर गैलरी नेपाल में

'Confluence' Connoisseur Gallery London

गैलरी एशिया 

---2007 में इन्होंने "तारे जमीं पर " फ़िल्म के लिए दो watercolour पेंटिंग बनाई जिसके character ईशान और निकुम्भ (Nikumbh)थे जो दर्शील सफारी तथा आमिर खान द्वारा प्ले किये गए ,जो पेंटिंग फ़िल्म क्लाइमेक्स में दिखाई गई है वो समीर मंडल द्वारा ही बनाई गई थी।

---15 मार्च 2012 को उन्होंने 60th birthday बनाया ,इस अवसर पर उन्होंने जम्मत आर्ट गैलरी कोलाबा मुंबई एक प्रदर्शनी लगाई जिसमें 60 चित्र थे और इसे" 6×10 "शीर्षक नाम दिया।

 प्रसिद्ध समकालीन कलाकार पुस्तक को आर्डर करें-https://amzn.to/3p9oN80

पढ़ें--परमानंद चोयल आर्टिस्ट की जीवनी

पढ़ें-परेश मैती आर्टिस्ट की जीवनी

पुरस्कार (Award)----

 वर्ष 1970,1972,1973,1974  (गवर्नमेंट कॉलेज  ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट,कोलकाता)

-----एवार्ड 1986 "आइफा" 

----वेस्ट बंगाल स्टेट एकाडमी अवार्ड दो बार मिला

-----एवार्ड 1995 ए पी कॉउंसिल ऑफ आर्टिस्ट  हैदराबाद

Comments

Popular posts from this blog

रसेल वाईपर की जानकारी हिंदी में russell wipers information in hindi

नव पाषाण काल का इतिहास Neolithic age-nav pashan kaal

Gupt kaal ki samajik arthik vyavastha,, गुप्त काल की सामाजिक आर्थिक व्यवस्था