समीर मंडल आर्टिस्ट की जीवनी।Sameer Mandal Artist ki Jivani Hindi Me

 समीर मंडल Sameer Mandal Artist की जीवनी:- 

sameer-mandal-indian-watercolor-artist.jpg
समीर मंडल आर्टिस्ट


समीर मंडल का जन्म 13 मार्च 1952 को पश्चिम बंगाल के नार्थ परगना में हुआ था यह भारत के सबसे प्रतिभावान और सफल वाटर कलर आर्टिस्ट हैं।

 समीर मंडल का प्रारंभिक जीवन और शिक्षा---

इनका विवाह 1980 में मधुमिता से हुआ था मधुमिता से इनका संपर्क स्कूल शिक्षा के दौरान ही हुआ था , विवाह के बाद ये कपल बंगलुरू में शिफ्ट हो गए , फिर आगे मुंबई में शिफ्ट हो गए, इनके दो बच्चे सोमाक और सुहानी है जो इस समय गोरेगांव और मुम्बई में रहते हैं।

करियर---

 समीर मंडल ने अपना करियर 1980 में प्रारम्भ किया ,1987 में "इलस्ट्रेटेड वीकली ऑफ इंडिया" पत्रिका के लिए कार्टून बनाये।

चार दशक में उन्होंने भारत और विदेशों में अपनी प्रदर्शनियां दिखाई ।

    आर पी जी इंटरप्राइसेस के माध्यम से ललित कला एकाडमी  के नेशनल आर्ट गैलरी में  अपनी पेंटिंग्स "फ्रीडम एक्सप्रेसन" (Freedom Expession)और "ट्रिब्यूट टू मदर टेरेसा " (Tribute to Mother Terasa)को लगवाया।

 सेलिब्रेशन 97 (Celebration-97)  नेपानगर गैलरी नेपाल में

'Confluence' Connoisseur Gallery London

गैलरी एशिया 

---2007 में इन्होंने "तारे जमीं पर "फ़िल्म के लिए दो watercolour पेंटिंग बनाई जिसके Character ईशान और निकुम्भ (Nikumbh)थे जो दर्शील सफारी तथा आमिर खान द्वारा प्ले किये गए ,जो पेंटिंग फ़िल्म क्लाइमेक्स में दिखाई गई है वो समीर मंडल द्वारा ही बनाई गई थी।

---15 मार्च 2012 को उन्होंने 60th Birthday बनाया ,इस अवसर पर उन्होंने जम्मत आर्ट गैलरी कोलाबा मुंबई एक प्रदर्शनी लगाई जिसमें 60 चित्र थे और इसे" 6×10 "शीर्षक नाम दिया।

समीर मंडल से जुड़े कुछ अन्य महत्वपूर्ण तथ्य

  • वॉटरकलर का 'पुनर्जागरण' (Revival of Watercolors): समीर मंडल को भारत में वॉटरकलर माध्यम को पुनर्जीवित करने का श्रेय दिया जाता है। एक समय जब आर्ट जगत में ऑयल और एक्रिलिक पेंटिंग्स का बोलबाला था, उन्होंने जलरंगों को एक मुख्यधारा (Mainstream) और सम्मानजनक स्थान दिलाया।
  • प्रसिद्ध 'बटरफ्लाई' सीरीज: उनकी पेंटिंग्स में तितलियों (Butterflies) का बहुत महत्व है। उन्होंने तितलियों पर एक पूरी सीरीज बनाई है, जो उनकी कला की पहचान बन गई है। वे तितलियों को स्वतंत्रता और रंगीन जीवन के प्रतीक के रूप में चित्रित करते हैं।
  • अनोखी तकनीक (Bold Strokes): सामान्य तौर पर वॉटरकलर को बहुत ही कोमल और हल्के हाथों से किया जाता है, लेकिन समीर मंडल अपने 'बोल्ड और वाइब्रेंट स्ट्रोक्स' के लिए जाने जाते हैं। वे अक्सर बहुत बड़े ब्रश का उपयोग करते हैं, जो उनके काम को अन्य कलाकारों से अलग बनाता है।
  • पुरस्कार और सम्मान: उन्हें अपने करियर के दौरान कई प्रतिष्ठित पुरस्कार मिले हैं, जिनमें ललित कला अकादमी का राष्ट्रीय पुरस्कार (National Award) और 'वेस्ट बंगाल स्टेट एकेडमी अवार्ड' शामिल हैं।
  • बुक कवर और इलस्ट्रेशन: केवल पत्रिकाओं ही नहीं, उन्होंने कई प्रसिद्ध लेखकों की पुस्तकों के कवर पेज भी डिजाइन किए हैं। उनकी कला का विस्तार कमर्शियल आर्ट और फाइन आर्ट दोनों में समान रूप से रहा है।
  • कला शिविर (Art Camps): वे दुनिया भर में आर्ट कैंप्स आयोजित करते हैं और युवा कलाकारों को वॉटरकलर की बारीकियां सिखाते हैं। वे मानते हैं कि यह माध्यम सबसे कठिन है क्योंकि इसमें सुधार (Correction) की गुंजाइश बहुत कम होती है।

 प्रसिद्ध समकालीन कलाकार पुस्तक को आर्डर करें-भारतीय आधुनिक एवं समकालीन कलाकार- राकेश गोस्वामी


 इनकी जीवनी भी पढ़ें--परमानंद चोयल आर्टिस्ट की जीवनी

 इनकी जीवनी भी पढ़ें-परेश मैती आर्टिस्ट की जीवनी

पुरस्कार (Award)----

 वर्ष 1970,1972,1973,1974 (गवर्नमेंट कॉलेज  ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट,कोलकाता)

-----एवार्ड 1986 "आइफा" 

----वेस्ट बंगाल स्टेट एकाडमी अवार्ड दो बार मिला

-----एवार्ड 1995 ए पी कॉउंसिल ऑफ आर्टिस्ट  हैदराबाद

Post a Comment

0 Comments