अतुल डोडिया: भारतीय समकालीन कला का एक चमकता सितारा

Image
अतुल डोडिया: भारतीय समकालीन कला का एक चमकता सितारा प्रारंभिक जीवन और शिक्षा अतुल डोडिया का जन्म 1959 में भारत के मुंबई (तत्कालीन बॉम्बे) शहर में हुआ था। एक मध्यमवर्गीय गुजराती परिवार में जन्मे अतुल का बचपन साधारण किंतु जीवंत माहौल में बीता। उनका परिवार कला से सीधे जुड़ा नहीं था, परंतु रंगों और कल्पनाओं के प्रति उनका आकर्षण बचपन से ही साफ दिखने लगा था। अतुल डोडिया ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मुंबई के स्कूलों में पूरी की। किशोरावस्था में ही उनके भीतर एक गहरी कलात्मक चेतना जागृत हुई। उनके चित्रों में स्थानीय जीवन, राजनीति और सामाजिक घटनाओं की झलक मिलती थी। 1975 के दशक में भारत में कला की दुनिया में नया उफान था। युवा अतुल ने भी ठान लिया कि वे इसी क्षेत्र में अपना भविष्य बनाएंगे। उन्होंने प्रतिष्ठित सर जेजे स्कूल ऑफ आर्ट, मुंबई से1982 में  बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (BFA) की डिग्री प्राप्त की। यहाँ उन्होंने अकादमिक कला की बारीकियों को सीखा, वहीं भारतीय और पाश्चात्य कला धाराओं का गहरा अध्ययन भी किया। 1989से1990 के साल में, उन्हें École des Beaux-Arts, पेरिस में भी अध्ययन का अवसर मिला।...

समीर मंडल आर्टिस्ट की जीवनी।Sameer Mandal artist ki jivani hindi me

 समीर मंडल Sameer   Mandal Artist की जीवनी:- 

sameer-mandal-indian-watercolor-artist.jpg
समीर मंडल आर्टिस्ट


समीर मंडल का जन्म 13 मार्च 1952 को पश्चिम बंगाल के नार्थ परगना में हुआ था यह भारत के सबसे प्रतिभावान और सफल वाटर कलर आर्टिस्ट हैं।

 समीर मंडल का प्रारंभिक जीवन और शिक्षा---

इनका विवाह 1980 में मधुमिता से हुआ था मधुमिता से इनका संपर्क स्कूल शिक्षा के दौरान ही हुआ था , विवाह के बाद ये कपल बंगलुरू में शिफ्ट हो गए , फिर आगे मुंबई में शिफ्ट हो गए, इनके दो बच्चे सोमाक और सुहानी है जो इस समय गोरेगांव और मुम्बई में रहते हैं।

करियर---

 समीर मंडल ने अपना करियर 1980 में प्रारम्भ किया ,1987 में "इलस्ट्रेटेड वीकली ऑफ इंडिया" पत्रिका के लिए कार्टून बनाये।

चार दशक में उन्होंने भारत और विदेशों में अपनी प्रदर्शनियां दिखाई ।

    आर पी जी इंटरप्राइसेस के माध्यम से ललित कला एकाडमी  के नेशनल आर्ट गैलरी में  अपनी पेंटिंग्स "फ्रीडम एक्सप्रेसन" (Freedom Expession)और "ट्रिब्यूट टू मदर टेरेसा " (Tribute to Mother Terasa)को लगवाया।

 सेलिब्रेशन 97 (Celebration-97)  नेपानगर गैलरी नेपाल में

'Confluence' Connoisseur Gallery London

गैलरी एशिया 

---2007 में इन्होंने "तारे जमीं पर "फ़िल्म के लिए दो watercolour पेंटिंग बनाई जिसके Character ईशान और निकुम्भ (Nikumbh)थे जो दर्शील सफारी तथा आमिर खान द्वारा प्ले किये गए ,जो पेंटिंग फ़िल्म क्लाइमेक्स में दिखाई गई है वो समीर मंडल द्वारा ही बनाई गई थी।

---15 मार्च 2012 को उन्होंने 60th Birthday बनाया ,इस अवसर पर उन्होंने जम्मत आर्ट गैलरी कोलाबा मुंबई एक प्रदर्शनी लगाई जिसमें 60 चित्र थे और इसे" 6×10 "शीर्षक नाम दिया।

 प्रसिद्ध समकालीन कलाकार पुस्तक को आर्डर करें-भारतीय आधुनिक एवं समकालीन कलाकार- राकेश गोस्वामी


 इनकी जीवनी भी पढ़ें--परमानंद चोयल आर्टिस्ट की जीवनी

 इनकी जीवनी भी पढ़ें-परेश मैती आर्टिस्ट की जीवनी

पुरस्कार (Award)----

 वर्ष 1970,1972,1973,1974 (गवर्नमेंट कॉलेज  ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट,कोलकाता)

-----एवार्ड 1986 "आइफा" 

----वेस्ट बंगाल स्टेट एकाडमी अवार्ड दो बार मिला

-----एवार्ड 1995 ए पी कॉउंसिल ऑफ आर्टिस्ट  हैदराबाद

Comments

Popular posts from this blog

रसेल वाईपर की जानकारी हिंदी में russell wipers information in hindi

नव पाषाण काल का इतिहास Neolithic age-nav pashan kaal

हड़प्पा कालीन सभ्यता मे धार्मिक जीवन Religious Aspect of Hadappan Society