अतुल डोडिया: भारतीय समकालीन कला का एक चमकता सितारा

![]() |
समीर मंडल आर्टिस्ट |
समीर मंडल का जन्म 13 मार्च 1952 को पश्चिम बंगाल के नार्थ परगना में हुआ था यह भारत के सबसे प्रतिभावान और सफल वाटर कलर आर्टिस्ट हैं।
इनका विवाह 1980 में मधुमिता से हुआ था मधुमिता से इनका संपर्क स्कूल शिक्षा के दौरान ही हुआ था , विवाह के बाद ये कपल बंगलुरू में शिफ्ट हो गए , फिर आगे मुंबई में शिफ्ट हो गए, इनके दो बच्चे सोमाक और सुहानी है जो इस समय गोरेगांव और मुम्बई में रहते हैं।
समीर मंडल ने अपना करियर 1980 में प्रारम्भ किया ,1987 में "इलस्ट्रेटेड वीकली ऑफ इंडिया" पत्रिका के लिए कार्टून बनाये।
चार दशक में उन्होंने भारत और विदेशों में अपनी प्रदर्शनियां दिखाई ।
आर पी जी इंटरप्राइसेस के माध्यम से ललित कला एकाडमी के नेशनल आर्ट गैलरी में अपनी पेंटिंग्स "फ्रीडम एक्सप्रेसन" (Freedom Expession)और "ट्रिब्यूट टू मदर टेरेसा " (Tribute to Mother Terasa)को लगवाया।
सेलिब्रेशन 97 (Celebration-97) नेपानगर गैलरी नेपाल में
'Confluence' Connoisseur Gallery London
गैलरी एशिया
---2007 में इन्होंने "तारे जमीं पर "फ़िल्म के लिए दो watercolour पेंटिंग बनाई जिसके Character ईशान और निकुम्भ (Nikumbh)थे जो दर्शील सफारी तथा आमिर खान द्वारा प्ले किये गए ,जो पेंटिंग फ़िल्म क्लाइमेक्स में दिखाई गई है वो समीर मंडल द्वारा ही बनाई गई थी।
---15 मार्च 2012 को उन्होंने 60th Birthday बनाया ,इस अवसर पर उन्होंने जम्मत आर्ट गैलरी कोलाबा मुंबई एक प्रदर्शनी लगाई जिसमें 60 चित्र थे और इसे" 6×10 "शीर्षक नाम दिया।
प्रसिद्ध समकालीन कलाकार पुस्तक को आर्डर करें-भारतीय आधुनिक एवं समकालीन कलाकार- राकेश गोस्वामी
इनकी जीवनी भी पढ़ें--परमानंद चोयल आर्टिस्ट की जीवनी
इनकी जीवनी भी पढ़ें-परेश मैती आर्टिस्ट की जीवनी
वर्ष 1970,1972,1973,1974 (गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट,कोलकाता)
-----एवार्ड 1986 "आइफा"
----वेस्ट बंगाल स्टेट एकाडमी अवार्ड दो बार मिला
-----एवार्ड 1995 ए पी कॉउंसिल ऑफ आर्टिस्ट हैदराबाद
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in this comment box