बहज (डीग, राजस्थान) उत्खनन: वैदिक काल के भौतिक प्रमाणों की खोज और सरस्वती नदी से जुड़ी एक प्राचीन सभ्यता

Image
 राजस्थान के डीग जिले के बहज  गांव में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) द्वारा 10 जनवरी 2024 से लगभग 5 महीने तक खुदाई की गई। क्योंकि बताया गया था पौराणिक आख्यानों के अनुसार यहां श्री कृष्ण के पौत्र अनिरुद्ध के पुत्र वज्रनाथ ने पुनः एक व्रज नगरी बसाई थी और कई मंदिर और महल बनवाए थे। राजस्थान के डीग जिले के बहज गांव में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के अधीक्षण पुरातत्वविद् विजय गुप्ता के निर्देशन में खुदाई का कार्य किया गया। बहज नामक ये स्थल डीग कस्बे से पांच किलोमीटर दूर है और भरतपुर शहर से 37 किलोमीटर दूर वहीं मथुरा शहर से 23किलोमीटर दूर है। डीग जिले के बहज गांव में हुए उत्खनन के निष्कर्ष भारतीय पुरातत्व के लिए निश्चित रूप से बहुत महत्वपूर्ण हैं, खासकर वैदिक काल के संदर्भ में।     डीग जिले के बहज गांव में हुए उत्खनन में 3500 से 1000 ईसा पूर्व की सभ्यता के अवशेष मिले हैं, जिनमें एक महिला का कंकाल, चांदी और तांबे के सिक्के, हड्डी के औजार, अर्ध-कीमती पत्थरों के मनके, शंख की चूड़ियाँ, मिट्टी के बर्तन, 15 यज्ञ कुंड, ब्राह्मी लिपि की मोहरें और शिव-पार्वती की मूर्तियाँ...

TGT का full फॉर्म क्या है?

T G T का फुल फॉर्म है ट्रैंड ग्रेजुएट टीचर trained graduate teacher ।
      T G T है क्या--
TGT यानि प्रशिक्षित अध्यापक जो class 6 से class 10th तक पढ़ाने की योग्यता रखते हैं, वो अध्यापक जो स्नातक के बाद अध्यापक प्रशिक्षण की योग्यता रखते हैं यानी उन्होंने स्नातक के बाद B.Ed.  या B.T.C की ट्रेनिंग ली है ।
   कहाँ नियुक्त होते हैं-
Tgt का full फॉर्म क्या है?


टी जी टी अध्यापक सरकारी और अर्ध सरकारी स्कूल में नियुक्त होते है
    कौन सी संस्था भर्ती करती है - 

अध्यापक भर्ती के लिए हर राज्य सरकार का अलग अलग ढांचा है कहीं कहीं विद्यालय पूर्णतः सरकारी है जैसे मध्यप्रदेश में सभी स्टेट गवर्नमेंट द्वारा संचालित स्कूल है वहां अध्यापक भर्ती के लिए व्यापम नामक  संस्था है। राजस्थान में राजस्थान लोक सेवा आयोग से भर्ती होती है। उत्तर प्रदेश में सरकारी विद्यालय GIC कहलाते हैं यहां पर स्नातक अध्यापक की भर्ती लोक सेवा आयोग से होती है वहीं अध्यापक भर्ती की उम्र  न्यूनतम और अधिकतम 21 वर्ष से 40 वर्ष तक है।  जबकि अर्ध सरकारी विद्यालय जो सरकार द्वारा अनुदानित होते है यानि  जो एडेड  विद्यालय कहलाते हैं । यहां अध्यापक भर्ती की उम्र 55 वर्ष तक है।
      क्या है परीक्षा पैटर्न---
T G T की भर्ती जो उत्तर प्रदेश में उत्तरप्रदेश  में UPSESB यानि उत्तरप्रदेश माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड द्वारा होता है जिसका मुख्य ऑफिस इलाहाबाद (प्रयागराज)      एलनगंज में है . ये भर्ती बोर्ड हर साल या दो साल में अध्यापक भर्ती के लिए विज्ञापन निकालती है । इनमे योग्यता प्राप्त अभ्यर्थी आवेदन करते हैं ,ये अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में बैठते है जो 125 प्रश्न की बहुविकल्पीय परीक्षा होती है । इस परीक्षा में क्वालीफाई करने के उपरांत साक्षात्कार में बुलाया जाता है ,साक्षात्कार के पूर्णांक 50 होता है । लिखित परीक्षाऔर साक्षात्कार के कुल अंक के आधार पर एक cuttoff बनता है ,तब योग्य अध्यापक चयनित होते है । इसमें BED,MED और PHD  धारक के  अभ्यर्थियों के 15 अंक तक अतिरिक्त मिलने के चाँस रहते हैं। रिजल्ट निकलने के बाद योग्य अध्यापकों को आवंटित स्कूल में मेरिट के अनुसार DIOS के माध्यम से नियुक्ति के लिए भेजा जाता है।
      

Comments

Popular posts from this blog

रसेल वाईपर की जानकारी हिंदी में russell wipers information in hindi

नव पाषाण काल का इतिहास Neolithic age-nav pashan kaal

हड़प्पा कालीन सभ्यता मे धार्मिक जीवन Religious Aspect of Hadappan Society