धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की जीवनी हिंदी में Dheerendra Krishna Shastri Biography Hindi me

Image
  Dheerendra Krishna Shastri का नाम  सन 2023 में तब भारत मे और पूरे विश्व मे विख्यात हुआ जब  धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के द्वारा नागपुर में कथावाचन का कार्यक्रम हो रहा था इस दौरान महाराष्ट्र की एक संस्था अंध श्रद्धा उन्मूलन समिति के श्याम मानव उनके द्वारा किये जाने वाले चमत्कारों को अंधविश्वास बताया और उनके कार्यो को समाज मे अंधविश्वास बढ़ाने का आरोप लगाया। लोग धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को बागेश्वर धाम सरकार के नाम से भी संबोधित करते हैं। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की चमत्कारी शक्तियों के कारण लोंगो के बीच ये बात प्रचलित है कि बाबा धीरेंद्र शास्त्री हनुमान जी के अवतार हैं। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बचपन (Childhood of Dhirendra Shastri)  धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जन्म मध्यप्रदेश के जिले छतरपुर के ग्राम गढ़ा में 4 जुलाई 1996 में हिन्दु  सरयूपारीण ब्राम्हण परिवार  में हुआ था , इनका गोत्र गर्ग है और ये सरयूपारीण ब्राम्हण है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पिता का नाम रामकृपाल गर्ग है व माता का नाम सरोज गर्ग है जो एक गृहणी है।धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के एक छोटा भाई भी है व एक छोटी बहन भी है।छोटे भाई का न

TGT का full फॉर्म क्या है?

T G T का फुल फॉर्म है ट्रैंड ग्रेजुएट टीचर trained graduate teacher ।
      T G T है क्या--
TGT यानि प्रशिक्षित अध्यापक जो class 6 से class 10th तक पढ़ाने की योग्यता रखते हैं, वो अध्यापक जो स्नातक के बाद अध्यापक प्रशिक्षण की योग्यता रखते हैं यानी उन्होंने स्नातक के बाद B.Ed.  या B.T.C की ट्रेनिंग ली है ।
   कहाँ नियुक्त होते हैं-
Tgt का full फॉर्म क्या है?


टी जी टी अध्यापक सरकारी और अर्ध सरकारी स्कूल में नियुक्त होते है
    कौन सी संस्था भर्ती करती है - 

अध्यापक भर्ती के लिए हर राज्य सरकार का अलग अलग ढांचा है कहीं कहीं विद्यालय पूर्णतः सरकारी है जैसे मध्यप्रदेश में सभी स्टेट गवर्नमेंट द्वारा संचालित स्कूल है वहां अध्यापक भर्ती के लिए व्यापम नामक  संस्था है। राजस्थान में राजस्थान लोक सेवा आयोग से भर्ती होती है। उत्तर प्रदेश में सरकारी विद्यालय GIC कहलाते हैं यहां पर स्नातक अध्यापक की भर्ती लोक सेवा आयोग से होती है वहीं अध्यापक भर्ती की उम्र  न्यूनतम और अधिकतम 21 वर्ष से 40 वर्ष तक है।  जबकि अर्ध सरकारी विद्यालय जो सरकार द्वारा अनुदानित होते है यानि  जो एडेड  विद्यालय कहलाते हैं । यहां अध्यापक भर्ती की उम्र 55 वर्ष तक है।
      क्या है परीक्षा पैटर्न---
T G T की भर्ती जो उत्तर प्रदेश में उत्तरप्रदेश  में UPSESB यानि उत्तरप्रदेश माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड द्वारा होता है जिसका मुख्य ऑफिस इलाहाबाद (प्रयागराज)      एलनगंज में है . ये भर्ती बोर्ड हर साल या दो साल में अध्यापक भर्ती के लिए विज्ञापन निकालती है । इनमे योग्यता प्राप्त अभ्यर्थी आवेदन करते हैं ,ये अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में बैठते है जो 125 प्रश्न की बहुविकल्पीय परीक्षा होती है । इस परीक्षा में क्वालीफाई करने के उपरांत साक्षात्कार में बुलाया जाता है ,साक्षात्कार के पूर्णांक 50 होता है । लिखित परीक्षाऔर साक्षात्कार के कुल अंक के आधार पर एक cuttoff बनता है ,तब योग्य अध्यापक चयनित होते है । इसमें BED,MED और PHD  धारक के  अभ्यर्थियों के 15 अंक तक अतिरिक्त मिलने के चाँस रहते हैं। रिजल्ट निकलने के बाद योग्य अध्यापकों को आवंटित स्कूल में मेरिट के अनुसार DIOS के माध्यम से नियुक्ति के लिए भेजा जाता है।
      

Comments

Popular posts from this blog

रसेल वाईपर की जानकारी हिंदी में russell wipers information in hindi

नव पाषाण काल का इतिहास Neolithic age-nav pashan kaal

Gupt kaal ki samajik arthik vyavastha,, गुप्त काल की सामाजिक आर्थिक व्यवस्था