Posts

Showing posts from March 25, 2020

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की जीवनी हिंदी में Dheerendra Krishna Shastri Biography Hindi me

Image
  Dheerendra Krishna Shastri का नाम  सन 2023 में तब भारत मे और पूरे विश्व मे विख्यात हुआ जब  धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के द्वारा नागपुर में कथावाचन का कार्यक्रम हो रहा था इस दौरान महाराष्ट्र की एक संस्था अंध श्रद्धा उन्मूलन समिति के श्याम मानव उनके द्वारा किये जाने वाले चमत्कारों को अंधविश्वास बताया और उनके कार्यो को समाज मे अंधविश्वास बढ़ाने का आरोप लगाया। लोग धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को बागेश्वर धाम सरकार के नाम से भी संबोधित करते हैं। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की चमत्कारी शक्तियों के कारण लोंगो के बीच ये बात प्रचलित है कि बाबा धीरेंद्र शास्त्री हनुमान जी के अवतार हैं। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बचपन (Childhood of Dhirendra Shastri)  धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जन्म मध्यप्रदेश के जिले छतरपुर के ग्राम गढ़ा में 4 जुलाई 1996 में हिन्दु  सरयूपारीण ब्राम्हण परिवार  में हुआ था , इनका गोत्र गर्ग है और ये सरयूपारीण ब्राम्हण है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पिता का नाम रामकृपाल गर्ग है व माता का नाम सरोज गर्ग है जो एक गृहणी है।धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के एक छोटा भाई भी है व एक छोटी बहन भी है।छोटे भाई का न

CCC का full form क्या है

CCC का full form है Course of computer concept    इस कोर्स को पूरा करने के बाद सर्टिफिकेट मिलता है ये पाठ्यक्रम तीन महीने का है , इस पाठ्यक्रम में बेसिक कंप्यूटर का ज्ञान दिया जाता है operating system,MS office, Internet और multi media अदि की जानकारी दी जाती है  यानि बेसिक स्तर पर कंप्यूटर साक्षरता है। इस पाठ्यक्रम की फीस लगभग 3200 से 3500 तक होती है । इस पाठ्यक्रम में सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए एक ऑनलाइन एग्जाम होता है जो कुछ चुनिंदा सेण्टर में लिए जाते हैं इसमें  100 प्रश्न आते हैं जिनको एक निश्चित समय में करना होता है ,इस परीक्षा को पास करने के लिए 50% मार्क्स लाना बहुत जरुरी है।      कोई भी सरकारी जॉब का ग्रुप c की vacancy यदि आई है तो ccc की सर्टिफिकेट जरुरी है। बिना ccc के सर्टिफिकेट के आप ग्राम पंचायत अधिकारी, लेखपाल, क्लर्क या अन्य जॉब का फॉर्म नही डाल पाओगे।