मैथिली ठाकुर की जीवनी हिंदी में| Maithili Thakur Biography Hindi me
मैथिली ठाकुर की जीवनी हिंदी में | Maithili Thakur Biography Hindi me मैथिली ठाकुर: 2025 में राजनीति और संगीत के नए शिखर पर बिहार की बेटी मैथिली ठाकुर का जन्म 25 सितंबर सन 2000(दो हजार) को हुआ था बेनीपट्टी मधुबनी बिहार में हुआ था ,मैथिली ठाकुर वर्तमान में किसी परिचय की मोहताज नहीं है ,वह एक सफल गायिका ,संगीतकार और एक सफल राजनेत्री भी हैं ।उन्होंने अपना मुकाम लगातार अपनी प्रतिभा को जन सामान्य के बीच लोकप्रिय बनाकर किया ,मैथिली ठाकुर को आम जन तब जान सके जब वह रोज फेसबुक , यूट्यूब ,इंस्टाग्राम में उनके भजनों लोकगीतों को सुना उनके भक्ति गीत और संगीत को लोगों ने बेहद पसंद किया । परिवार : मैथिली ठाकुर को संगीत के प्रति प्रेम और संगीत शिक्षा अपने पिता और दादा वैसे प्राप्त हुई ,क्योंकि उनके दादा भी संगीतकार थे ,मैथिली ठाकुर के पिता का नाम रमेश ठाकुर है और माता का नाम भारती ठाकुर है आपने सोशल मीडिया में मैथिली ठाकुर के दो भाइयों साथ में तबला और हारमोनियम में संगत करते भी देखा होगा ,ये दोनों छोटे भाई का नाम क्रमशः ऋषव और अयाची हैं। इन दोनों भाइयों ...