Posts

Showing posts from November 7, 2021

बहज (डीग, राजस्थान) उत्खनन: वैदिक काल के भौतिक प्रमाणों की खोज और सरस्वती नदी से जुड़ी एक प्राचीन सभ्यता

Image
 राजस्थान के डीग जिले के बहज  गांव में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) द्वारा 10 जनवरी 2024 से लगभग 5 महीने तक खुदाई की गई। क्योंकि बताया गया था पौराणिक आख्यानों के अनुसार यहां श्री कृष्ण के पौत्र अनिरुद्ध के पुत्र वज्रनाथ ने पुनः एक व्रज नगरी बसाई थी और कई मंदिर और महल बनवाए थे। राजस्थान के डीग जिले के बहज गांव में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के अधीक्षण पुरातत्वविद् विजय गुप्ता के निर्देशन में खुदाई का कार्य किया गया। बहज नामक ये स्थल डीग कस्बे से पांच किलोमीटर दूर है और भरतपुर शहर से 37 किलोमीटर दूर वहीं मथुरा शहर से 23किलोमीटर दूर है। डीग जिले के बहज गांव में हुए उत्खनन के निष्कर्ष भारतीय पुरातत्व के लिए निश्चित रूप से बहुत महत्वपूर्ण हैं, खासकर वैदिक काल के संदर्भ में।     डीग जिले के बहज गांव में हुए उत्खनन में 3500 से 1000 ईसा पूर्व की सभ्यता के अवशेष मिले हैं, जिनमें एक महिला का कंकाल, चांदी और तांबे के सिक्के, हड्डी के औजार, अर्ध-कीमती पत्थरों के मनके, शंख की चूड़ियाँ, मिट्टी के बर्तन, 15 यज्ञ कुंड, ब्राह्मी लिपि की मोहरें और शिव-पार्वती की मूर्तियाँ...

Godrej गोदरेज डिजिटल होम लॉकर की जानकारी

Image
  Godrej गोदरेज डिजिटल होम लॉकर की जानकारी  हिंदी में----- Godrej गोदरेज डिजिटल होम लॉकर -- 420mm×350mm×350mm आयतन का मजबूत स्टील बॉडी से बना गोदरेज का भूरे रंग का ये    होम डिजिटल   लॉकर सभी बाजार उपलब्ध लाकर्स से बढ़िया है ,क्योंकि इसकी कई खूबियां है जो आपको न केवल निश्चिंत रखतीं है बल्कि आपके मूल्यवान कागजों और नकदी,जेवर आदि को सुरक्षा प्रदान करता है क्योंकि इसका लॉकर बेहद प्रभावी है,जिसमें तीन अंक से लेकर छः अंकों तक का कोई पासवर्ड डालकर लॉक कर सकते हैं ,ये लाकर यदि किसी ग़लत व्यक्ति द्वारा खोलने का प्रयास किया जाएगा तो दो बार ग़लत फीडिंग से ऑटो लॉक हो जाता है और Kye Pad फ्रीज़ हो जाता है।इसमें ऑटोमैटिक इंटीरियर लाइट भी लगी है जिससे लाकर  के अंदर रखी हुई  चीजों  को भी आसानी से देख सको। यदि किसी कारण से अंदर के सेल डिस्चार्ज हो जाएं और इंटरनल रोशनी कुछ कम हो जाये तो  आप अपने पावर बैंक से इस स्मार्ट लाकर के सेल को रिचार्ज भी कर सकते हो । ये पासवर्ड यदि किसी कारण वास भूल भी जाते हैं तो एक स्पेशल की (key)की सुविधा भी है। रंग हल्का ग्रे(स्लेटी) ...