Skip to main content

Featured

Physics Wallah (PW) और अलख पाण्डेय की सफलता की कहानी: कम फीस में JEE-NEET की बेहतरीन तैयारी कैसे संभव हुई?

  ​"सफलता रातों-रात नहीं मिलती, बल्कि यह सालों के कड़े संघर्ष और अटूट संकल्प का परिणाम होती है। आज जब हम भारतीय शिक्षा जगत में एक 'क्रांति' की बात करते हैं, तो हमारे सामने एक ऐसे शिक्षक का चेहरा आता है जिसने साइकिल से कोचिंग जाने से लेकर देश के सबसे बड़े एड-टेक (Ed-tech) साम्राज्य 'फिजिक्स वाला' के निर्माण तक का सफर तय किया। यह कहानी केवल एक शिक्षक की नहीं, बल्कि उस जिद की है जिसने शिक्षा को व्यापार से ऊपर उठाकर हर गरीब छात्र के लिए सुलभ बना दिया।यह महान कार्य इसलिए करने में सफल हुए क्योंकि अलखपांडेय ने गरीबी को नजदीक से देखा था।उन्होंने देखा कि कैसे एक गरीब और मध्यमवर्ग का बच्चा बड़े बड़े  कोचिंग संस्थाओं में एडमिशन उनकी ज्यादा फीस होने के कारण नहीं ले पाते वो होनहार मेधावी होते है पर कोचिंग करने के लिए उनके पास यथा अनुरूप पैसे नहीं होते।        अलख पांडे ने गरीब बच्चों को सस्ती और अच्छी शिक्षा देने के उद्देश्य से ही अपना सफर शुरू किया था। उन्होंने बी.टेक इसलिए छोड़ी क्योंकि उनका मन पढ़ाई से ज्यादा पढ़ाने (टीचिंग) में लगता था और वह कॉलेज की पढ़ाई से संतु...

Redmi 10 prime phone की विशेषताएं

Redmi 10 prime phone की विशेषताएं 

 Redmi 10 Prime  फ़ोन क्यों खरीदें ?? आप पढ़ें इसकी अनबॉक्सिंग--

आपको फ़ोन का बॉक्स खोलने पर एक redmi10 prime  फ़ोन मिलेगा एक 22.5वाट का  चार्जर मिलेगा  जो 18 वाट तक फ़ोन के साथ सपोर्ट करेगा , एक बढ़िया क्वालिटी का केस मिलता है और एक USB टाइप C केबल मिलेगा और एक बुकलेट मिलेगी।

 फ़ोन की विशेषताएं--

यह फ़ोन  redmi 10 prime बहुत ही शाइनी है ,इसका बैक कवर प्लास्टिक का है यह फिंगर प्रिंट मैगनेट है फिर भी यदि बिना केस के प्रयोग किया तो उंगलियों के निशान पड़ सकता है।प्लास्टिक कवर लगने के बाद फ़ोन यदि दो तीन फीट की ऊंचाई से गिर भी जाता है तो फ़ोन में कोई नुकसान नहीं होता है।इस फ़ोन का वजन बैटरी ज़्यादा बड़ी होने के बाद भी कम है , केवल 194 ग्राम वज़न है और इसमें बैटरी 6000 MAH की है।

Redmi 10 prime phone की विशेषताएं


पोर्ट और बटन--

इस फ़ोन में दाईं ओर पॉवर on/off बटन है ,साइड फिंगर प्रिंट सिस्टम है और उसके बगल में वॉल्यूम रॉकर है,फ़ोन के ऊपरी भाग में IR ब्लास्टर ,एक माइक्रोफोन और एक स्पीकर ग्रिल मिलता है यह स्टीरियो स्पीकर है,इसमें 3.5 mm जैक मिलता है।

ऊपर बाईं ओर आपको सिम कार्ड ट्रे मिलता है जिसमे ट्रिपल कार्ड स्लॉट है इसमें दो सिम के साथ एक SD कार्ड भी लग जाता है।

  डिस्प्ले 6.5"इंच FHD इस प्राइस रेंज में बहुत कम फ़ोन है जिससे पूरा HD resolution मिलता हो।

 इसमें 90 HZ का अडॉप्टिव रिफ्रेश रेट भी मिलता है यानी आप जो काम कर रहे हो उसी के अनुसार डिस्प्ले खुद को ढाल लेता है । जैसे यदि कोई मूवी देखते हैं तो  45 HZ पर गेम खेलते हैं तो 90 HZ पर डिस्प्ले खुद को एडाप्ट कर लेता है।इसलिए इसका बहुत ज़्यादा रिफ्रेश रेट  (fast refresh rate) है।इसमें आप स्क्रीन में इमेजेज को बहुत तेजी से ऊपर नीचे गतिमान कर सकते है क्योंकि इसमें 180 HZ टच सैंपलिंग रेट है।

स्पेसिफिकेशन (Specification)---

   इसमें प्रोसेसर की बात करते हैं तो आपको जानकारी हो इसमें G-88 प्रोसेसर लगा है जो पहले के मॉडलों में G85 से बहुत तेज काम करता है यानी 15 प्रतिशत पहले के प्रोसेसर से फ़ास्ट काम करता है।यदि आप टू टू स्कोर से समझना चाहते हो तो G88 में टू टू स्कोर है 2.45 लाख तो G85 में ये सिर्फ 2.10 लाख ही  था।

  स्टोरेज(Storage)

इस फ़ोन के दो वैरिएंट बाज़ार में उपलब्ध हैं जिसमे पहले वैरिएंट के फ़ोन में RAM-6 GB है तो ROM-128 GB है। इसमें RAM 2 GB तक एक्सटेन्ट भी हो सकती है।

दूसरे वैरिएंट में RAM है 4 GB और रोम 64 GB है इसमें भी 1 GB एक्सटेंसन मिलता है।

बैटरी--

6000 MaH की बैटरी और 18 वाट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है  यानी इसकी पूरी चार्जिंग में 2 घण्टे लगते हैं।और फुल चार्जिंग के बाद यदि आप फ़ोन का सामान्य प्रयोग करते हो तो बैटरी दो दिन तक चलती है।

कैमरा--

क्वाड कैमरा सेट अप है इसमें आपको 50 मेगा पिक्सेल का प्राइमरी कैमरा मिलता है जबकि इसके पहले के वाले रेड में 9 प्राइम में सिर्फ 13 मेगा पिक्सेल का ही कैमरा मिलता था। 

इसके कैमरे में -

50 मेगा पिक्सेल का प्राइमरी

8मेगा पिक्सेल का अल्ट्रावाइड

2मेगा पिक्सेल का डेफथ कैमरा

2 मेगा पिक्सेल का मैक्रो कैमरा

कनेक्टिविटी--

इस फोन में 5 G कनेक्टिविटी नहीं है 4G VoLTE की कनेक्टिविटी मिलती है 

इसमें wi fi calling सपोर्ट मिलता है

ब्लूट्रुथ 5.1 का सपोर्ट है।

FM रेडियो और स्टीरियो स्पीकर भी मिलता है।

निष्कर्ष--

आप 15 हजार के रेंज के नीचे बेस्ट फ़ोन लेना चाहते हो  आप इसे ले सकते हो।

  redmi10 prime का रेट और अधिक जानकारी लें इस लिंक से।

Rdmi 10 prime 4 GB RAM और 64 GB ROM वैरिएंट का फ़ोन की   कीमत देखें इस लिंक से-

https://amzn.to/31B5YBs

Redmi 10 prime 6 GB RAMऔर 128 GB ROM वैरिएंट का फ़ोन  की कीमत देखें इस लिंक से --

https://amzn.to/33eVbgE


Comments