E D का full form क्या होता है ?
ED का हिंदी में पूरा नाम क्या है।
E D का full form--
Directorate General of Economic Enforce ment
या
आर्थिक प्रवर्तन महानिदेशक--
इस संस्थान की स्थापना एक मई 1956 को आर्थिक कार्य विभाग में प्रवर्तन इकाई के रूप में की गई थी ।
1957 में इस संस्थान का नाम बदलकर प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate ) कर दिया गया।
,यह विधि प्रवर्तन और आर्थिक आसूचना एजेंसी है जो भारत में आर्थिक कानून लागू करने और आर्थिक अपराध रोकने के लिए गठित की गई है।
इस संगठन में भारतीय राजस्व सेवा,भारतीय पुलिस सेवा और भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी होते हैं।
इस समय ये मुख्यता दो मुख्य अधिनियम जो वित्त से संबंधित अपराध को नियंत्रित करते है ये हैं--
विदेश विनिमय प्रबंधन अधिनियम 1999 FEMA और धन आशोधन निवारण अधिनियम 2002 (PMLA)
0 Comments
Please do not enter any spam link in this comment box