नीतीश कुमार का जीवन परिचय: सुशासन बाबू से 10 बार मुख्यमंत्री बनने तक का राजनीतिक सफर
नीतीश कुमार का जीवन परिचय: सुशासन बाबू से 10 बार मुख्यमंत्री बनने तक का राजनीतिक सफर राजनीति का गढ़ बिहार ,बिहार वो स्थान है जहां के बच्चे बच्चे राजनीति का ककहरा जानते हैं ,बिहार वो स्थान है जहां से भारत की प्राचीन राजनीति मगध से शुरू हुई और पूरे देश में प्राचीन काल में मगध से ही चंद्रगुप्त मौर्य और चाणक्य ने निर्दयी निरंकुश आतताई शासक घनानंद को गद्दी से उतारकर एक विशाल साम्राज्य की स्थापना की ,आज भी बिहार भारत की राजनीति को अपने हिसाब से घुमाने का केंद्र है ,यहां के चीफ मिनिस्टर नीतीशकुमार को कौन नहीं जानता ,उनको लोग "पलटू राम" के नाम से भी संबोधित करते हैं क्योंकि उनको ज्ञान रहता है कि राजनीति का ऊंट किस करवट बैठने वाला है ,वो उसी अनुरूप अपना डिसीजन लेते है और फौरन दल बदल लेते हैं। वह कभी लालू की पार्टी का दामन थामकर मुख्यमंत्री बनते हैं तो कभी भाजपा का दामन थाम लेते है ,उनके लिए राजनीति में कोई मित्र शत्रु नहीं होता ।वैसे बिहार के चीफ मिनिस्टर का मुख्य उद्देश्य सत्ता में खुद को बनाए रखकर बिहार को सुशासन देना है इसीलिए इन्हें लोग सुशासन बाबू के नाम से भी संबोधित करते है ,...
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in this comment box