धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की जीवनी हिंदी में Dheerendra Krishna Shastri Biography Hindi me

जन्म-- 29 नवंबर 1901
मृत्यु- 22 अगस्त 1986(84 वर्ष की उम्र में)
39 साल की उम्र में एंड्रेटा कस्बे में शोभा सिंह ने 100 से अधिक पेंटिंग्स बनाई पिंकी पेंटिंग्स का मुख्य विषय गुरु और इन गुरुओं की जीवनचर्या और उनके जीवन में किए गए कार्य थे इन्होंने गुरु नानक देव गुरु अमर दास गुरु तेग बहादुर गुरु गोविंद सिंह के जीवन पर आधारित पेंटिंग्स बनाई ।
इन्होंने हीर रांझा और सोनी महिवाल पेंटिंग बनाई ।
हिमाचल प्रदेश की धौलाधार पर्वत श्रेणी तथा वहां की गद्दी जनजाति लोंगों की पेंटिंग्स भी बनाईं।
शोभा सिंह ने भारतीय राष्ट्रीय वीरों के भी चित्र बनाएं क्रांतिकारी भगत सिंह , करतार सिंह सराभा के चित्र बनाएं ; राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का और लाल बहादुर शास्त्री जी के भी चित्र बनाएं ।
इनके कुछ म्यूरल भारतीय संसद न्यू दिल्ली में स्थित है इस पैनल में गुरु नानक और उनके शिष्य बालाऔर मर्दाना भी हैं एक जगह गुरु गोविंद सिंह ध्यान लगाए बैठे हैं ।
शोभा सिंह ने पंजाबी साहित्यकारों और कलाकारों की बेस्ट प्रतिमायें भी बनाई इनमें एम .एस.रंधावा की पृथ्वीराज कपूर अमृता प्रीतम की बस्ट प्रतिमाएं भी बनाई ।
भारत सरकार ने महान चित्रकार शोभा सिंह की चित्रकारी को देखते हुए 1983 में पद्मश्री अवार्ड से नवाजा ।
संचार और ब्रॉडकास्टिंग मंत्रालय ने इन जीवन पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री भी बनाई उसका नाम था "पिंटर ऑफ पीपल" है।
इसी तरह ब्रिटिश सरकार ने 1984 में इनके जीवन पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री का भी निर्माण किया 84 में भारत सरकार ने इनके जीवन पर एक पोस्टल स्टैंप (डाक टिकट) जारी किया
इस महान चित्रकार की मृत्यु में 22 अगस्त 1986 को PGI चंडीगढ़ में हुई।
पढ़ें-निकोलस रोरिक आर्टिस्ट की जीवनी
पढ़े-के के हैब्बार आर्टिस्ट की जीवनी
पढ़ें-एफ एन सूजा आर्टिस्ट की जीवनी
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in this comment box