अतुल डोडिया: भारतीय समकालीन कला का एक चमकता सितारा

OK full form क्या है ---
OK का full form क्या होता है।
OK का क्या मतलब है।
OK का full form है OLL Korrect
यदि OK लिखते है तो All Correct मतलब ALL यानी' सबकुछ ' 'Correct ' का अर्थ है सही यानी पूरा अर्थ 'सब कुछ ठीक है '।पर इसका शार्ट फॉर्म तो AK होना चाहिए पर ऐसा नहीं है।
OK को (Okay, ok, अथवा O.K के रूप में भी लिखते हैं)
ओके या OK को हम सहमति प्रकट करने ,किसी एग्रीमेंट में सहमति प्रकट करने,किसी बात के लिए अप्रूवल या अनुमति देने , और (acknowledgement) एक्नॉलेजमेंट के लिए करतें है।
OK को "Oll korreck" या "Ole kurreck" या "olla kalla "के रूप में भी लिखा और बोला जाता था ,ये ग्रीक भाषा के शब्द हैं।
सब कुछ ठीक है के रूप में ही OK का इस्तेमाल आज दुनिया भर में हो रहा है।
Ok के अन्य full form ----
Ok का एक अन्य full form है ऑब्जेक्शन किल्ड (objection killed),जब आप किसी प्रोडक्ट के बाहर OK टेस्टेड लिखा देखतें है तो उसका यही अर्थ होता है।
इसके अलावा-संयुक्त राज्य अमेरिका के "ओकलाहामा "राज्य का संक्षिप्त नाम OK है ।
Ok का सामान्य भाषा मे अर्थ--
हम सब रोज किसी न किसी बात पर OK शब्द का इस्तेमाल करते रहते हैं , जब कोई व्यक्ति दूसरे को समझाता है तो दूसरा जब उस बात समझता जाता है तो OK कहकर अपनी सहमति प्रकट करता है।
जब हम इलेक्ट्रॉनिक , इलेक्ट्रिकल या अन्य कोई सामान खरीदतें है तो OK टेस्टेड की मुहर लगा हुआ देखते हैं।दुकान दार कस्टमर को किसी समान को चेक करने के बाद देता है और कस्टमर से कहता है कि वो पूरा समान OK करके ही कस्टमर को देता है ।
इस तरह OK शब्द आज दुनिया के हर भाषा बोलने वाले हर देश मे करते है और वो भी समान अर्थ में पूरी दुनिया मे जाना जाता है।
OK का शब्द दुनिया मे कितना बोला जाता है--
BBC लंदन के अनुसार O K शब्द का इस्तेमाल के मामले में
बोले जाने के मामले में Hello के बाद दूसरे नंबर पर आता है।
Ok शब्द प्रचलन में कब आया--
ओके शब्द का इस्तेमाल तो ब्रिटिश लोग बहुत पहले से करते थे परंतु इस शब्द का अत्यधिक प्रचार 1841 के दरमियान हुआ जब अमेरिका के आठवें राष्ट्रपति (कार्यकाल 1837-1841) में रहे थे उनके दुबारा कार्यकाल के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान ये शब्द का अत्यधिक प्रयोग एक व्यंगात्मक और मजकिये रूप में हुआ।
हुआ ये की आठवें राष्ट्रपति मार्टिन वान ब्युरेन का एक निकनेम या उपनाम " Old Kinderhook" (ओल्ड किंडरहूक)था क्योंकि ये न्यूयार्क के एक जगह किंडरहूक के निवासी थे । इसीलिए उनको लोग उनके ओरिजिनल नाम वान ब्युरेंन की जगह उनके निकनेम के शार्ट फॉर्म OK कहकर चुनाव प्रचार के दौरान उनके विपक्षी व्हिग पार्टी ने मजाक उड़ाने के लहजे से कहा था "vote for OK" इस प्रकार OK शब्द का सबसे अधिक प्रचार हुआ ,ऐसा नहीं था कि सबकुछ ठीक है के अर्थ में OK शब्द का प्रयोग पहले नही होता था ,पर बेशक कम होता था अमेरिकी चुनाव के बाद पूरे अमेरिका में प्रचलित हो गया।
इस प्रकार आप सब लोग जान चुके होंगे कि आम बोलचाल की भाषा मे बोले जाने वाले शब्द का दुनिया में कितना फैलाव है ,ये शब्द जनता के बीच कब से प्रचलन में आया।
इस पोस्ट को पढ़ें--
OMR का फुल फॉर्म क्या होता है?
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in this comment box