अतुल डोडिया: भारतीय समकालीन कला का एक चमकता सितारा

Image
अतुल डोडिया: भारतीय समकालीन कला का एक चमकता सितारा प्रारंभिक जीवन और शिक्षा अतुल डोडिया का जन्म 1959 में भारत के मुंबई (तत्कालीन बॉम्बे) शहर में हुआ था। एक मध्यमवर्गीय गुजराती परिवार में जन्मे अतुल का बचपन साधारण किंतु जीवंत माहौल में बीता। उनका परिवार कला से सीधे जुड़ा नहीं था, परंतु रंगों और कल्पनाओं के प्रति उनका आकर्षण बचपन से ही साफ दिखने लगा था। अतुल डोडिया ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मुंबई के स्कूलों में पूरी की। किशोरावस्था में ही उनके भीतर एक गहरी कलात्मक चेतना जागृत हुई। उनके चित्रों में स्थानीय जीवन, राजनीति और सामाजिक घटनाओं की झलक मिलती थी। 1975 के दशक में भारत में कला की दुनिया में नया उफान था। युवा अतुल ने भी ठान लिया कि वे इसी क्षेत्र में अपना भविष्य बनाएंगे। उन्होंने प्रतिष्ठित सर जेजे स्कूल ऑफ आर्ट, मुंबई से1982 में  बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (BFA) की डिग्री प्राप्त की। यहाँ उन्होंने अकादमिक कला की बारीकियों को सीखा, वहीं भारतीय और पाश्चात्य कला धाराओं का गहरा अध्ययन भी किया। 1989से1990 के साल में, उन्हें École des Beaux-Arts, पेरिस में भी अध्ययन का अवसर मिला।...

DSP का full form क्या होता है।डिप्टी एस पी कैसे बनें

डी एस पी का फुल फॉर्म  डिप्टी सुप्रींटण्डेन्ट ऑफ़ पुलिस होता है (Dupty Superintend Of Police)

  डी एस पी का पद एस पी से एक पद नीचे होता है और इंस्पेक्टर से बड़ा पद होता है , ये SP के कमांड से निर्देशित होता है ,ये एक सर्किल या पुलिस क्षेत्र का प्रभारी होता है इसी लिए इसे सर्किल ऑफिसर के नाम से या C O के नाम से भी जाना जाता है ।
    भर्ती कैसे होती है- 
Dy SP की भर्ती केंद्रीय लोक सेवा आयोग  यानि UPSC से भी होती है और राज्य लोक सेवा आयोग से भी होती है ,UPSC में केंद्र शासित प्रदेश के लिए डिप्टी एस पी की भर्ती होती होती है तो राज्य सेवा आयोग अपने राज्य के पुलिस के लिए डिप्टी एस पी की भर्ती करते है ।
     इस पद में भर्ती के लिए सामान्य  योग्यता स्नातक ही है , साथ में पुरुष की हाइट 168 सेंटीमीटर और महिला के लिए 156 सेंटीमीटर निर्धारित है ।

 परंतु राज्य लोक सेवा आयोग की प्रिलिम्स और मैन्स और इंटरव्यू को cross  करने के बाद एक समग्र मेरिट बनती है जसमे अभ्यर्थी के प्राप्तांक के बाद मेरिट बनती है ,सामान्यता  अभ्यर्थी SDM पोस्ट के बाद डिप्टी SP की पोस्ट को प्रेफर करते हैं , जिससे मेरिट में कुछ कम अंक पाने वाले भी इस पद  में भर्ती  हो जाते  हैं।
परीक्षा पैटर्न क्या है--
           प्रीलिम्स एग्जाम एक स्क्रीनिंग परीक्षा होती है इसमें 150 अंक का GS का पेपर होता है और एक दूसरा पेपर सी सैट का होता है जिसमे 100 प्रश्न आते है जो क्वालीफाइंग नेचर का होता है ,इसमें सिर्फ 33% मिनिमम अंक लाना पड़ता है। ध्यान रहे 1018 से माइनस मार्किंग one third की कर दी गई है इसलिए जिन प्रश्न में पूरा ज्ञान हो उन्ही को प्रीलिम्स में टच करो।
      प्रीलिम्स में सफ़ल होने के बाद मैन्स के एग्जाम में बैठना पड़ता है मैन्स एक कई दिनों तक चलने वाली  डिस्क्रिप्टिव एग्जाम है ,इसमें एक ऑप्शनल विषय  का पेपर  होता है दूसरा हिंदी तीसरा निबंध और चार जी एस के पेपर होते है ।
         हर लोक सेवा आयोग में इनके टोटल अंक में अंतर होता है ,उत्तर प्रदेश में ऑप्शनल पेपर 200-200 अंक का होता है और जी .एस. का हर पेपर 200 -200 अंक का होता है ।  इसी तरह 150 -150 अंक के हिंदी और निबंध का पेपर होता है ।
         ऑप्शनल तो एक वो सब्जेक्ट होता है जिसे आप सब ने स्नातक स्तर पर पढ़ा होता है  , जो बन्दा अपने सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन में बड़े चाव से पढ़कर अच्छा स्कोर बनाता था वो इस परीक्षा में अच्छे स्कोर बनायेगा , थोडा बहुत परिवर्तन करना पड़ता है उत्तर लिखने में जैसे ऑप्शनल में भी उत्तर यदि आप इतिहास का लिख रहे हो तो आज के परिप्रेक्ष्य में उस समय का इतिहास कैसे संस्कृति को मेन्टेन किये है इस तरह लिख सकते हो जो  अन्य से अलग करेगा कुछ परीक्षार्थी विषयगत बातों को कम समय में पूरा समेटने के लिए बिंदुवार लिख देते हैं , हर प्रश्न में दो लाइन का प्रस्तावना हर दो लाइन के निष्कर्ष को उत्तर में समेटना चाहिए जो अच्छे मार्क्स दिलाता है ।
     अब बात आती है जी एस पेपर की तो  इन पेपर में भी निबंधात्मक लिखना होता है ,जो ढाई सौ शब्द या फिर डेढ़ सौ शब्द की  सीमा में पूरा तथ्य भाव उतने में समेटना होता है क्योंकि उत्तर पुस्तिका में जगह तो ज्यादा दी जाती है पर यदि पूरी जगह भरने के चक्कर में लग गए तो वो शब्द भी 500 तक पहुंच जाते है और नेक्स्ट प्रश्न को लिखने के लिए समय भी कम पड़ जाता है , इसलिए समय प्रबंधन ज्यादा जरुरी है क्योंकि ज्यादा शब्द सीमा में ले गए अपना उत्तर तो अंक भी काटे जायेंगे ,ये नही की कोई उत्तर आ रहा है तो खुस हुए ,और उछल कर लिखना शुरू किया बिना समय सीमा के। इसमें एक प्रश्न पत्र एथिक्स का होता है ,जिसके लिए एथिक्स क्या है ,Attitude Attitude क्या है  Emotional inteligence क्या है ,और कुछ दार्शनिकों के नैतिकता संबंधी विचार पढ़ना पड़ता है। साथ में कुछ प्रश्न ऐसे होते है जो एक अधिकारी के व्यवहारिक निर्णयन को समझने के लिए देने पड़ते हैं।
       निबन्ध के प्रश्न पत्र में 750 शब्दों के तीन निबन्ध अलग अलग क्षेत्र के होते है ,तीन भाग में तीन तीन निबंध होते हैं इनमे तीन का चयन करना पड़ता हैं।
    इसी तरह हिंदी में एक कंप्रेहेंसन , अशुद्धि सुधार ,विलोम शब्द, मुहावरे ,आदि शब्द आते हैं।
       इस परीक्षा में अंक मेरिट में जुड़ते हैं एक अनुभव कहता है की vacancy के कम ज्यादा की बात हटा दें तो लगभग 600 जगह यदि विज्ञापित है  1500 टोटल लिखित मार्क्स में जो बन्दा 950 अंक के आसपास  written में ला पाते हैं , वही साक्षात्कार के लिए बुलाये जाते हैं ,और आप अब समझो की 100 अंक का  साक्षात्कार सन् 2018 से कर दिया गया है इसके पहले 200 अंक का साक्षात्कार उत्तरप्रदेश लोक सेवा आयोग कराता था।
         सौ अंक के साक्षात्कार में 40 प्रतिशत से 70 प्रतिशत तक के अंक  आयोग द्वारा उतार चढाव होता है । जो अलग अलग अभ्यर्थी के हिसाब से अलग अलग होता है ।
       आप SDM या डिप्टी एस पी की पोस्ट तभी पा सकते हैं जब विज्ञापन में इन पोस्ट का जिक्र हो ,और ऊपर से टॉप हो । SDM और डिप्टी एस पी की पोस्ट कम ही होती है हर साल  लगभग 50  से 70 तक होती है उत्तर प्रदेश में।
            इसलिए डिप्टी एस पी बनना है तो भाई कम से कम रोजाना 8 घण्टे तो पढ़ना पड़ेगा ।
     
         

Comments

Popular posts from this blog

रसेल वाईपर की जानकारी हिंदी में russell wipers information in hindi

नव पाषाण काल का इतिहास Neolithic age-nav pashan kaal

हड़प्पा कालीन सभ्यता मे धार्मिक जीवन Religious Aspect of Hadappan Society