बहज (डीग, राजस्थान) उत्खनन: वैदिक काल के भौतिक प्रमाणों की खोज और सरस्वती नदी से जुड़ी एक प्राचीन सभ्यता

Image
 राजस्थान के डीग जिले के बहज  गांव में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) द्वारा 10 जनवरी 2024 से लगभग 5 महीने तक खुदाई की गई। क्योंकि बताया गया था पौराणिक आख्यानों के अनुसार यहां श्री कृष्ण के पौत्र अनिरुद्ध के पुत्र वज्रनाथ ने पुनः एक व्रज नगरी बसाई थी और कई मंदिर और महल बनवाए थे। राजस्थान के डीग जिले के बहज गांव में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के अधीक्षण पुरातत्वविद् विजय गुप्ता के निर्देशन में खुदाई का कार्य किया गया। बहज नामक ये स्थल डीग कस्बे से पांच किलोमीटर दूर है और भरतपुर शहर से 37 किलोमीटर दूर वहीं मथुरा शहर से 23किलोमीटर दूर है। डीग जिले के बहज गांव में हुए उत्खनन के निष्कर्ष भारतीय पुरातत्व के लिए निश्चित रूप से बहुत महत्वपूर्ण हैं, खासकर वैदिक काल के संदर्भ में।     डीग जिले के बहज गांव में हुए उत्खनन में 3500 से 1000 ईसा पूर्व की सभ्यता के अवशेष मिले हैं, जिनमें एक महिला का कंकाल, चांदी और तांबे के सिक्के, हड्डी के औजार, अर्ध-कीमती पत्थरों के मनके, शंख की चूड़ियाँ, मिट्टी के बर्तन, 15 यज्ञ कुंड, ब्राह्मी लिपि की मोहरें और शिव-पार्वती की मूर्तियाँ...

SLR का फुल फॉर्म क्या है

SLR का फुल फॉर्म क्या होता है ,SLR का क्या अर्थ है?

SLR -- 
ये एक विशेष प्रकार की बंदूक होती है जिसमे हर बार फायर के बाद गोली नही भरनी पड़ती बल्कि इसमें एक गोली चलाने के तुरंत बाद दूसरी गोली ऑटोमैटिक नली में लीड हो जाती है, इन राइफल में कलाश्निकोव या AK-47 राइफल, और M-18 जैसी बंदूके आती हैं।

 SLR---

 SLR का full form है statutary liquidity ratio। हिंदी में इसे संविधिक तरलता अनुपात कहते हैं  संविधिक तरलता अनुपात एक बैंकिंग शब्दावली है और रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा   निर्देश किया जाता है देश के सभी अधीनस्थ बैंक के लिए अपने खातेदारों  के जमा  की गई   रकम या अन्य माध्यमों से प्राप्त निधि को केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा निर्मित प्रतिभूति पत्रों को खरीदने और सोना में निवेश करने साथ मे नोटों के रूप में  अपने बैंक के पास जमा रखनी होती है , संविधिक तरलता अनुपात में CRR से थोड़ा अंतर होता है उसमें भी तरलता बनाये रखने के लिए कोष में नोट रखने पड़ते है वहीं SLR में जो बांड केंद्र या राज्य से खरीदे जाते हैं उनमें उस बैंक को ब्याज भी मिलता है । SLR को ऐसे समझते है यदि आपने 100 रुपये बैंक में जमा किये तो यदि SLR इस समय 20% निर्धारित है तो 20 रुपये के बांड ख़रीद कर रखने होंगे । SLR शून्य से 40 प्रतिशत तक हो सकता है।
   तरलता-- तरलता यानी  वो धन जिससे तुरंत कोई भी चीज खरीदी जा सके ,जैसे नोट सबसे अधिक तरलता लिए होते हैं , जबकि उसके बाद बॉन्ड ,प्रतिभूति पत्र की  तरलता कम होती है क्योंकि  बांड को बदल कर शीघ्रता से कोई वस्तु नही खरीद सकते हैं
 SLR कैमरा---
इस प्रकार के कैमरा में सिंगल लेंस रिफ्लेक्ट (SLR)
कैमरा होता है जो इमेज लेने के लिए एक बार क्लिक किया जाता था। ये पुराने किस्म के कैमरा हैं ,एडवांस कैमरा में DSLR कैमरा है इसका मतलब डिजिटल सिंगल लेंस रिफ्लेक्ट है ,DSLR कैमरा में इमेज को खींचने के बाद डिजिटल फॉर्म में तुरंत देख सकते हैं कि फोटो कैसी आई है ,खराब होने पर तुरंत फिर से फ़ोटो खींच सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

रसेल वाईपर की जानकारी हिंदी में russell wipers information in hindi

हड़प्पा कालीन सभ्यता मे धार्मिक जीवन Religious Aspect of Hadappan Society

नव पाषाण काल का इतिहास Neolithic age-nav pashan kaal