UNICEF क्या है इसका क्या अर्थ है UNICEF का फुल फॉर्म क्या होता है ।
UNICEF का full form है ----
United Nations Children Emergency Fund
हिंदी में - संयुक्त राष्ट्र बाल आपातकालीन कोष यानी यूनिसेफ ।
यूनिसेफ -UNICEF की स्थापना 11 दिसम्बर 1946 को तब की गई जब द्वितीय विश्व युद्ध के बाद बहुत से सैनिक और आम जन मारे गए ,द्वितीय विश्व युद्ध में अत्यधिक जन बल का नुकसान हुआ , और कई देश तो पूरी तरह उजड़ गए उनके यहां परिवार में माता पिता और संरक्षक सभी मारे गए वहां कई परिवारो में सिर्फ नवजात से किशोरवय बच्चे ही रह गए , अब इन बच्चों को उजड़े देशों में कई प्रकार से संघर्ष करना पड़ा उस स्थिति में बच्चों को आत्म सम्मान का जीवन देने उनको बाल श्रम दासता से मुक्त करने उनको भोजन देने ,उनको विभिन्न महामारी और बिमारियों से निजात दिलाने के लिए स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए इस संस्था की स्थापना की गई,UNICEF का मुख्यालय न्यूयार्क में है ,1965 में यूनिसेफ को बेहतर कार्य संस्कृति के लिए लिए शांति का नोबल पुरस्कार दिया गया इसी तरह अन्य देशों से भी अन्य पुरस्कार भी मिलें ,भारत ने 1989 में शांति का नोबल प्राइज इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार इस संस्था को दिया,आज 120 से अधिक देसों में unicef के कार्यालय हैं ,
यह संस्था पूरी दुनिया के लिए एक दूरगामी रणनीति से बच्चों की हिफ़ाजत के लिए पालिसी बनाती है जैसे 2030 तक 167 मिलियन बच्चे गरीबी में जीने के कारण वंचित हो जायेंगे और 60 मिलियन बच्चे प्राथमिक शिक्षा ही नही प्राप्त कर पाएंगे अतः इन सब बच्चों को शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं मुहैय्या कराने के लिए अंतर्राष्ट्रीय प्रयास करना।
हिंदी में - संयुक्त राष्ट्र बाल आपातकालीन कोष यानी यूनिसेफ ।
यूनिसेफ -UNICEF की स्थापना 11 दिसम्बर 1946 को तब की गई जब द्वितीय विश्व युद्ध के बाद बहुत से सैनिक और आम जन मारे गए ,द्वितीय विश्व युद्ध में अत्यधिक जन बल का नुकसान हुआ , और कई देश तो पूरी तरह उजड़ गए उनके यहां परिवार में माता पिता और संरक्षक सभी मारे गए वहां कई परिवारो में सिर्फ नवजात से किशोरवय बच्चे ही रह गए , अब इन बच्चों को उजड़े देशों में कई प्रकार से संघर्ष करना पड़ा उस स्थिति में बच्चों को आत्म सम्मान का जीवन देने उनको बाल श्रम दासता से मुक्त करने उनको भोजन देने ,उनको विभिन्न महामारी और बिमारियों से निजात दिलाने के लिए स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए इस संस्था की स्थापना की गई,UNICEF का मुख्यालय न्यूयार्क में है ,1965 में यूनिसेफ को बेहतर कार्य संस्कृति के लिए लिए शांति का नोबल पुरस्कार दिया गया इसी तरह अन्य देशों से भी अन्य पुरस्कार भी मिलें ,भारत ने 1989 में शांति का नोबल प्राइज इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार इस संस्था को दिया,आज 120 से अधिक देसों में unicef के कार्यालय हैं ,
यह संस्था पूरी दुनिया के लिए एक दूरगामी रणनीति से बच्चों की हिफ़ाजत के लिए पालिसी बनाती है जैसे 2030 तक 167 मिलियन बच्चे गरीबी में जीने के कारण वंचित हो जायेंगे और 60 मिलियन बच्चे प्राथमिक शिक्षा ही नही प्राप्त कर पाएंगे अतः इन सब बच्चों को शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं मुहैय्या कराने के लिए अंतर्राष्ट्रीय प्रयास करना।

0 Comments
Please do not enter any spam link in this comment box