धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की जीवनी हिंदी में Dheerendra Krishna Shastri Biography Hindi me

Image
  Dheerendra Krishna Shastri का नाम  सन 2023 में तब भारत मे और पूरे विश्व मे विख्यात हुआ जब  धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के द्वारा नागपुर में कथावाचन का कार्यक्रम हो रहा था इस दौरान महाराष्ट्र की एक संस्था अंध श्रद्धा उन्मूलन समिति के श्याम मानव उनके द्वारा किये जाने वाले चमत्कारों को अंधविश्वास बताया और उनके कार्यो को समाज मे अंधविश्वास बढ़ाने का आरोप लगाया। लोग धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को बागेश्वर धाम सरकार के नाम से भी संबोधित करते हैं। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की चमत्कारी शक्तियों के कारण लोंगो के बीच ये बात प्रचलित है कि बाबा धीरेंद्र शास्त्री हनुमान जी के अवतार हैं। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बचपन (Childhood of Dhirendra Shastri)  धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जन्म मध्यप्रदेश के जिले छतरपुर के ग्राम गढ़ा में 4 जुलाई 1996 में हिन्दु  सरयूपारीण ब्राम्हण परिवार  में हुआ था , इनका गोत्र गर्ग है और ये सरयूपारीण ब्राम्हण है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पिता का नाम रामकृपाल गर्ग है व माता का नाम सरोज गर्ग है जो एक गृहणी है।धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के एक छोटा भाई भी है व एक छोटी बहन भी है।छोटे भाई का न

डिजाइनिंग में करियर,fashion designer कैसे बनें?


डिजाइनिंग में करियर,fashion designer कैसे बनें?


पिछले कुछ वर्षों में शिक्षा के क्षेत्र में कई अहम् बदलाव हुए ,जिसके कारण जॉब के नए  रास्ते तैयार हुए हैं, इसलिए अब युवा सिर्फ डॉक्टरी ,इंजीनियरिंग में ही अपना कैरियर नहीं बना रहा बल्कि साथ में कुछ नए क्षेत्रों में अपने क़दम बढ़ा रहा है जिन क्षेत्रों में कुछ नया करने (innovation)के लिए आसमान खुला हो और साथ में कुछ नई  चुनौतियां भी सामनें आएं, इसलिए आज का युवा अपने तीक्ष्ण दिमाग़ का प्रयोग प्रौद्योगिकी  में तेज़ी से आये बदलाव के साथ पैदा हुए रोज़गार के नए क्षेत्रों में कदमताल करना चाह रहा है,आजभौतिक और डिजिटल दुनिया में डिज़ाइन का क्षेत्र नए ट्रेन्ड के रूप में तेज़ी से उभरा है,आज हम घर से लेकर बहार हर क्षेत्र में कुछ नई नई डिज़ाइन की चीजें देखतें है जैसे चार पहिया वाहन के नए नए मॉडल उनकी बेहतरीन डिज़ाइन ,दो पहिया वाहन के आकर्षक फीचर्स, घरों में बेहतरीन अट्रैक्टिव आर्किटेक्ट डिज़ाइन, घरों के अंदर खूबसूरत इंटीरियर डिज़ाइन,बेबसाईट  की डिज़ाइन आदि सभी जगह हम डिज़ाइन की आकर्षक दुनिया से रूबरू होते हैं, आज जब हर उत्पाद को फैक्ट्री से बाज़ार तक पहुंचाने के लिए गलाकाट प्रतिस्पर्धा है तब हर प्रोडक्ट में ऐसी डिज़ाइन की जाती है जो हर उपभोक्ता तक अपनी विशेष पहचान बना सके और अपने प्रोडक्ट की विशेषताओं को भी अपने आकर्षक डिज़ाइन से सही सन्देश देने में सफ़ल भी हो सके, इसी सब नए सूरज के उदय के साथ आज का युवा डिज़ाइन में कैरियर में बना रहा है ,और इन युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए विदेशों में और भारत में डिज़ाइन संबधी कई पाठ्यक्रम तैयार हुए है,यह फील्ड जबरदस्त संभावनाओं के साथ युवा पीढ़ी को असीम अवसर देता है,इसलिए युवा अब अपनी रचनात्मकता  और सौंदर्य बोध के द्वारा आसमान छू सकता है।
कुशल डिज़ाइनर की ज़रूरत-------
आने वाले दो तीन वर्षों में डिज़ाइनर इंडस्ट्री में बूम आने वाला है ,आप ये समझो कि 2021 तक भारत का  डिजाइनिंग उद्योग 200 अरब डॉलर के ऊपर पहुंच जायेगा,जिसके कारण हर साल डिजाइनिंग के विभिन्न क्षेत्रों में 60 हजार से  अधिक योग्य  डिज़ाइनर की जरुरत पड़ेगी जबकि इस समय 2020 में, भारत में मात्र 7 हजार ही प्रशिक्षित  डिज़ाइनर  हैं और क़रीब 5 हज़ार डिज़ाइन की शिक्षा ग्रहण कर रहे है, इसका मतलब आगे आने वाले  इयर्स में डिज़ाइनिंग में स्नातक और डिजाइनिंग में  स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में  विद्यार्थियों के  लिए रोजगार की  संभावनाएं अधिक पैदा होने वालीं हैं,डिज़ाइन  संबंधी कई तरह के प्रोफेशन हैं ,जहां पर चीफ डिज़ाइन ऑफिसर, चीफ क्रिएटिव ऑफिसर, मल्टीमीडिया आर्ट एंड एनिमटर्स, ऑगमण्टेड रियल्टी डिज़ाइनर, ट्रांसपोर्ट  डिज़ाइनर ,फैशन डिज़ाइनर, इवेंट डिज़ाइनर, वेब डिज़ाइनर वीडियो गेम डिज़ाइनर जैसे जॉब पा सकते  हैं। विभिन्न कॅरियर में विभिन्न दिलचस्प विकल्प उभर कर आये हैं जैसे परिवहन डिज़ाइन,उत्पाद डिज़ाइन,एनीमेशन डिज़ाइन ,रिटेल डिज़ाइन,म्युज़ियम डिज़ाइन, समकालीन कला,फैशन   डिजाइनिंग ,फैशन मार्केटिंग को युवा वर्ग द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
 यदि युवा डिजाइनिंग में कॅरियर बनाना चाह रहे हैं तो  स्नातक और स्नातकोत्तर डिज़ाइन कोर्स में कर सकतें  हैं, जो सामान्यता बारहवीं  पास या स्नातक पास होने के बाद   प्रतिष्ठित डिज़ाइन संस्थानों में स्नातक स्नातकोत्तर में प्रवेश के लिए एक एप्टीट्यूड परीक्षा पास करना पड़ता है ,यदि आप फैशन डिजाइनिंग ,  औद्योगिक डिजाइनिंग ,  इंटीरियर डिज़ाइन ,  कम्युनिकेशन डिजाइनिंग ,ग्राफिक डिज़ाइन में बैचलर ऑफ़ डिजाइनिंग करना चाहते हो तो आपको किसी भी स्ट्रीम विज्ञान ,बाणिज्य,कला में इंटर मीडिएटपास होना चाहिए।
डिजाइनिंग के उभरते कैरियर को मुख्यतः चार भाग में बाँट सकते हैं।
Fashion डिज़ाइनर कैसे बने--
फैशन डिजाइनिंग कपड़ों और एक्सेसरीज पर डिज़ाइन और सौंदर्य साकार करने की एक कला है।
 फैशन डिजाइनिंग का पाठ्यक्रम चमक दमक का है , हर साल फैशन बदलता है ,किसी डिज़ाइनर के बने हुए विभिन्न स्टाइल के कपड़े आम जनो में भी प्रचलित हो जाते हैं ,कुछ फ़िल्म के हिट होने पर उनके कलाकारों के पहने हुए कपड़े की स्टाइल बाज़ार  आम लोंगों के बीच जल्द घूमने लगती है , फैशन की दुनिया बहुत बड़ी है दुनिया भर में अलग अलग सामाजिक मान्यताओं और संस्कृति के हिसाब से ड्रेस डिज़ाइनर नए नए फैशन बाज़ार में भेजतें रहते हैं ,मिलान (इटली) ,फ्लोरेंस(इटली)को दुनिया की फैशन राजधानी कहा जाता है । भारत में मुम्बई फैशन नगरी  कहलाती है।
      फैशन में दक्षता हासिल करने के लिए स्टूडेंट को कला का जानकार होना जरुरी है क्योंकि फैशन वास्तव में एक कला ही है , बदलते हुए समय के साथ आम जन की नब्ज़ पहचानकर इस तरह बनाया जाता है की आम व्यक्ति को कुछ नयेपन के साथ पूरी तरह संतुष्ट कर पाये ।
स्किल डेवेलप करें--
फैशन डिज़ाइनर बनने की इच्छा रखने वाले युवाओं   को युवावस्था  से इस तऱफ मुड़ना होता है ,और किसी भी ट्रेनिंग स्कूल में एडमिशन लेने से पहले ख़ुद की स्किल विकसित करना चाहिए जिसका सम्बन्ध फैशन से सम्बंधित है,स्टूडेंट को सुरुआत से ही सिलाई की अच्छी जानकारी हासिल करना चाहिए यानि हर तरह की सिलाई में दक्ष होना चाहिए, हर तरह के फैब्रिक की पहचान होनी चाहिए ,उस विशेष फैब्रिक को सिलते समय कौन सी    परेशानियां आतीं है , उस फैब्रिक का कपडा कैसे बनता है , उस फैब्रिक को पहनने के बाद व्यक्ति कितना कम्फर्ट महसूस करता है , उस फैब्रिक को किस आयु वर्ग के व्यक्ति के साथ अच्छे प्रकार से फिट किया जा सकता है आदि बेसिक क्रिएटिविटी को जानना जरुरी है। यानी आप ख सकते हो कि फैशन डिज़ाइनर बनने के लिए एक स्टूडेंट को ड्राइंग ,सिलाई, और डिज़ाइन स्किल में निपुण होना चाहिए, उसको हर जगह गहराई से देखने समझने में निपुण होना चाहिए, स्टूडेंट यदि रंगों के बारे में स्पष्ट जानकारी रखता है , रंगों की जानकारी उसके अभ्यास के लिए ड्राइंग और पेंटिंग करना सीखता है ,साथ में फोटोशॉप, कोरल ड्रा जैसे डिज़ाइन जैसे सॉफ्टवेयर की जानकारी  रखता है ,विभिन्न पुस्तको और पत्रिकाओं  और फैशन ब्लॉग से  फैशन की जानकारी हासिल करता है ,तब वो अच्छा डिज़ाइनर बन सकता है।तो निश्चित ही एक स्टूडेंट एक बेहतर तरीके से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स  कर पाता है।
 योग्यता और कोर्स--
 ,फैशन डिज़ाइनर बनने के लिए हायर सेकण्डरी यानी 12 वीं परीक्षा 50 प्रतिशत अंको से पास होना चाहिए ,तब आप बी डिज़ाइन के तीन साल कोर्स को करने के लिए योग्यता  धारण करेंगे , ये बी डिज़ाइन कोर्स सामान्यता तीन साल का होता है ,जिसमे एडमिशन पाने के लिए भारत के प्रतिष्ठित फैशन  संस्थानों में एक प्रवेश परीक्षा आयोजित होती है ,इस परीक्षा में बेसिक गणित, बेसिक अंग्रेजी,और फैशन संबधी एप्टीट्यूड टेस्ट होता है ।स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए बेस्ट इंस्टिट्यूट है नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी( NIFT) और नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ आर्ट एंड डिज़ाइन (NIAD) और पर्ल अकादमी है ,   शोफिया पोलीटेकनिकमुम्बई, JD इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी मुम्बई, नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिज़ाइन अहमदाबाद आदि   संस्थानों     पर स्टूडेंट ड्राइंग , कलर एंड कम्पोजीशन, कपड़ों को पहनने और सजाने के तरीक़े सीखता है,डिप्लोमा लेने या डिग्री लेने के बाद अप्रेंटिसशिप  या  इंटर्नशिप में बेहतर प्रॉफेसनल के साथ काम करने का अवसर मिलता है और कुछ नया प्रैक्टिकल ज्ञान मिलता है साथ में उस समय नए  कांटेक्ट बनते है जो बाद को काम आते हैं। डिप्लोमा या डिग्री लेने के चार प्रकार के संसथान है एक राष्ट्रीय लेवल दूसरा राज्य स्तरीय और तीसरा कई संस्थान अपना एग्जाम खुद कंडक्ट करवाते हैं। राष्ट्रीय संस्थान में NIFT का सर्वोच्च स्थान है , NIFT साल में एक बार exam करवाता है ये एग्जाम ऑफलाइन होता है, इसमें तीन घण्टे का एक पेपर क्रिएटिव एबिलिटी का होता है और  तीन घण्टे का घण्टे का होता है तीसरा पेपर दो घण्टे का होता है जो इंग्लिश विषय का होता है । यहां एडमिशन लेने के लिए अलग अलग प्रकार के कोर्स चलते हैं जिनकी समयावधि चार साल की है जिसे BDeS , BDeS(leather technology),BDeS(textile design), BDeS(textile designing),BDeS(faishon communication),BTech (apparel Production) आदि चार साल के पाठ्यक्रम है।
  जॉब संभावनाएं--इन पाठक्रम को पूरा करने के बाद कैंपस प्लेसमेंट में भाग लेकर जॉब पाया जा सकता है,या फ़िर कुछ समय के लिए किसी अच्छे फैशन डिज़ाइनर के साथ काम करके अपने ज्ञान और हुनर में धार दे सकते हैं फैशन की बारीकियों को और अधिक समझ सकते हो,या फिर कुछ  कंपनियों में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है कुछ कंपनियां जैसे रेमंड, proline, lifestyle, spykar, modelona    Exports,     pearl Global में आवेदन कर सकते है । जॉब सैलरी की बात करें तो शुरूआती सैलरी 20 हजार से 25 हजार तक शुरू होती है।
    कुछ प्रसिद्ध फैशन  डिज़ाइनर ----
रोहित बल,मनीष मल्होत्रा, वरुण बहल, राघवेंद्र राठौर, सव्यसांची मुखर्जी
    

Comments

Popular posts from this blog

रसेल वाईपर की जानकारी हिंदी में russell wipers information in hindi

नव पाषाण काल का इतिहास Neolithic age-nav pashan kaal

Gupt kaal ki samajik arthik vyavastha,, गुप्त काल की सामाजिक आर्थिक व्यवस्था